हापुड़, नवम्बर 23 -- कोतवाली नगर क्षेत्र के गांव श्यामनगर निवासी एक अधिवक्ता के घर को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। चोरों ने मकान से लाखों रुपये के सामान को समेट लिया और फरार हो गए। वारदात के दौरान पीड़ित अधिवक्ता अपने परिवार संग चैन की नींद सो रहे थे। चोरों ने उनके कमरे की बाहर से कुंडी लगा दी थी। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य को एकत्रित किया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव श्यामनगर में राजेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ निवास करते हैं। शुक्रवार रात वह अपने परिवार के संग कमरे में सो रहे थे। रात के किसी पहर चोर उनके मकान में दाखिल हो गए। चोरों ने अधिवक्ता के कमरे का बाहर से कुंडी लगा दी और बड़ी ही आराम से घर के दूसरे कमरे में रखे हजारों रुपये की नगदी, सोने-चांदी के आभूषणों...