हापुड़, दिसम्बर 12 -- श्यामनगर में खेतों में फसलों को नष्ट करने वाले आवारा पशुओं पर शुक्रवार को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। किसानों ने गांव के ही एक खाली पड़े प्लॉट में आवारा पशुओं को बंद कर दिया। अधिकारियों से किसानों ने फोन पर वार्ता की, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया तो किसी ने फोन उठाया और संतोषजनक जवाब नहीं दिया। ऐसे में देरशाम तक आवारा पशु भूखे-प्यासे उसी प्लॉट में बंद रहे। किसानों ने अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए। राजबीर भाटी ने बताया कि काफी समय से गांव श्यामनगर में आवारा पशु किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे है। इस संबंध में कई बार ग्राम सचिव व बीडीओ से शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। ऐसे में किसानों ने दस से ज्यादा आवारा पशुओं को पकड़कर एक खाली पड़े प्लॉट में बंद कर दिया। इसके बाद किसानों ने हापुड़ विकास खंड की बीडीओ श्रुति स...