मेरठ, जून 14 -- श्यामनगर, खुशहाल नगर में शुक्रवार को पानी को लेकर हंगामा हो गया। लोगों को लाइन लगाकर पानी के लिए खड़ा रहना पड़ता है। लोगों का कहना है कि सबसे अधिक दिक्कत तब होती है जब गंगाजल की सप्लाई बंद हो जाती है। पूर्व पार्षद शाहिद अब्बासी का कहना है कि बुधवार रात से गंगाजल की सप्लाई बंद हुई तो गुरुवार और शुक्रवार को भी पानी की सप्लाई में दिक्कत रही। भीषण गर्मी में पानी की दिक्कत से लोग परेशान हैं। जल्द समस्या का हल नहीं होता है तो जनता के साथ धरने पर बैठेंगे। प्रभारी जीएम जल पंकज कुमार का कहना है कि गुरुवार को गंगा जल सप्लाई बंद होने से दिक्कत हुई थी। शुक्रवार को स्थिति ठीक हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...