बिहारशरीफ, जुलाई 23 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर के ईमादपुर में बने श्मसान घाट को वहां से हटाने, गरीबों को 100 दिन का गारंटी काम, बड़ता तालाब के चारों तरफ नाला निर्माण समेत अन्य मांगों को लेकर अस्पताल चौक पर शुक्रवार से बेमियादी धरना देंगे। ईमादपुर के लोग वहां धरना प्रदर्शन करेंगे। ईमादपुर निवासी जतन राव आर्य ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने लोगों से इस धरना में शामिल कर इसे सफल बनाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...