सीतामढ़ी, फरवरी 19 -- रीगा। प्रखंड क्षेत्र के पकड़ी मठवा पंचायत के दर्जनों लोगों ने मंगलवार को पकड़ी गांव स्थित श्मशान की जमीन पर पंचायत सरकार भवन के निर्माण का विरोध किया। सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया। साथ ही इस तरह की मनमानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही जगह चिह्नित करने में भी मनमानी का आरोप लगाया। लोगों का कहना था कि पंचायत सरकार भवन वैसे जगह पर बनना चाहिए जहां लोग आसानी से पहुंच सके। लोगों ने बताया कि श्मसान की भूमि पर भवन निर्माण कहीं से उचित नहीं है। पंचायत निवासी शिवजी दास, भुनेश्वर बैठा, रामकृष्ण शर्मा, दीपू लाल, बनारस मलिक, बलराम पासवान, रामबली पासवान, गोनौर पासवान, जोगेंद्र पंडित, राजीव झा सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि उसरहिया बाजार पर पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध है। पंचायत के अधिकांश गांव के लोगों क...