मुजफ्फरपुर, अप्रैल 24 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मंगुरहिया गांव स्थित श्मशान से बरुराज पुलिस ने बीते बुधवार की देर रात महिला का अधजला शव बरामद किया है। वह पंकज गिरि की पत्नी झुनझुन देवी (35) थी। पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही शव जला रहे ससुराल के लोग भाग गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। मामले को लेकर झुनझुन के पिता पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाने के पंचखरवा निवासी सुधीर गिरि ने अहियापुर थाना में बयान दर्ज कराया है। इसमें दामाद पंकज गिरि, ससुर गणेश गिरि, दिनेश गिरि समेत पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। उसने पुलिस को बताया कि पुत्री की शादी बरुराज थाने के मंगुरहिया निवासी गणेश गिरि के पुत्र पंकज गिरि के साथ की थी। उस दौरान उपहार स्वरूप सामान भी दिया था। शादी के एक साल बाद से ससुरालवाले बाइक की मा...