हापुड़, अगस्त 26 -- पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए महिला के शव को श्मशान में ले जाते समय रोक लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी मनोज बालियान ने बताया कि सूचना के तहत पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है, मामला आत्महत्या से जुड़ा लग रहा है। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव जखैड़ा रहमतपुर निवासी अंकित कश्यप कई वर्षों से गाजियाबाद में किराए के मकान रह रहा था। जहां लगभग दो वर्ष पूर्व में अंकित ने विधवा से आर्य समाज मंदिर मे शादी कर घर बसा लिया। जिससे नौ माह की एक बेटी भी है। रविवार शाम को अंकित की पत्नि अंजलि उर्फ माला की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गई। अंजलि को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया। अंकित ने आनन फानन में मृतका पत्नी का शव पैतृक गांव जखैड़ा रहमतपुर ले आया। अंजलि के शव को पति श्मशान ले जाने की ...