संवाददाता, मार्च 6 -- मेरठ के सूरजकुंड श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के बाद चिता से अवशेष ले जाते कुत्ते का वीडियो सामने आया है। वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। श्मशान को लेकर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए। वायरल वीडियो में एक कुत्ता अंतिम संस्कार के बाद एक चिता की राख के बीच से बचे हुए अवशेष को खींचता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने श्मशान घाट की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बुधवार को यह वीडियो सामने आने के बाद सूरजकुंड समिति के पदाधिकारी और दाह संस्कार कराने वाले श्मशान घाट पहुंचे। कुछ लोगों ने वीडियो को लेकर नाराजगी भी जाहिर की। लोगों ने कहा कि शहर में तो लोग आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान हैं ही, श्मशान घाट पर शवों की सुरक्षा को लेकर भी कोई व्यवस्था...