समस्तीपुर, जनवरी 30 -- ताजपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के मुरादपुर बंगरा पंचायत के भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों ने पंचायत में एनएच 28 किनारे श्मशान की भूमि में मनरेगा द्वारा खेल मैदान बनाए जाने का विरोध किया है। उन्होंने सीओ को आवेदन देकर जांचोपरान्त इस पर रोक लगाने की मांग की है। आवेदन के साथ अंचल पर पहुंचे भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री दिनेश कुशवाहा, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार, अशोक पासवान, सुरेश प्रसाद, हेम नारायण सिंह आदि ने बताया कि जिस भूमि पर खेल मैदान बनाया जा रहा है वह श्मशान की भूमि है। उसमें मुर्दे जलाए जाते हैं। इसके बाद भी उसमें खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है जो सर्वथा अनुचित है। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले में सीओ को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपकर अविलम्ब कार्रवाई करने की मांग की। मांग पूरा नहीं होने पर आगामी सात...