अमरोहा, जुलाई 22 -- अमरोहा समेत आसपास के जिलों से चोरी की गई बाइकों को आरोपी श्मशान घाट में छुपा रहे थे। सूनसान होने के चलते किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। रविवार रात ड्रोन और चोरों को लेकर फैल रही अफवाहों के बीच गश्त कर रही पुलिस टीम जब पुराने श्मशान घाट के पास पहुंची तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गई। श्मशान में चोरी की 16 बाइकें खड़ी मिलीं। पुलिस ने तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक फरार हो गया। क्षेत्र के गांव गादीखेड़ा की मंढाइयों के पास पुराने श्मशान घाट का इस्तेमाल अब दाह संस्कार के लिए नहीं होता है। गांव के लोगों ने नए श्मशान घाट का रुख कर लिया है। इस कारण पुराने घाट पर हमेशा सन्नाटा रहता है, जिसे चोरों ने सुरक्षित ठिकाना बना लिया। पुलिस ने श्मशान से बरामद की गई 16 बाइकों के बारे में बताया कि वे अमरोहा समेत अन्य जिलो...