बागपत, अगस्त 3 -- बिलोचपुरा गांव के एक व्यक्ति ने शनिवार देर शाम मरे हुए ऊंट को तेडा गांव के श्मशान घाट में जेसीबी से गड्ढा खोदकर दबा दिया। इसकी जानकारी जब तेडा गांव के लोगों को मिली तो उन्होंने हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तेसे लोगों को समझाकर शांत किया और श्मशान से ऊंट के शव को निकलवाया। आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी गई है जिस पर पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया है। बताया गया कि शनिवार देर शाम बिलोचपुरा निवासी मोमीन अपने मरे हुए ऊंट को ट्रैक्टर-ट्राली में डालकर तेडा गांव के श्मशान घाट पहुंचा और जेसीबी से गड्ढा खोदकर उसे वहां दबा दिया। इसी दौरान तेडा गांव के एक युवक ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद ग्रामीण और बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और माहौल बिगाड़ने के लिए ऊंट ...