शाहजहांपुर, जनवरी 6 -- रोजा क्षेत्र के सिसौआ गांव में सोमवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक ग्रामीण का शव श्मशान भूमि में नीम के पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए, इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक की पहचान सिसौआ गांव निवासी राजेंद्र के रूप में हुई है। सोमवार दोपहर ग्रामीणों ने श्मशान भूमि में नीम के पेड़ से लटका शव देखा, जिसकी खबर तेजी से गांव में फैल गई। मौके पर मृतक के परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। शव देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के बेटे अजय ने बताया कि रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे उसके पिता घर से निकले थे। देर शाम तक वापस न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की थी। ...