हजारीबाग, सितम्बर 15 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। कुसुंभा पंचायत अंतर्गत अलखरी खुर्द की श्मशान भूमि पर दबंगों द्वारा किए जा रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सोमवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। तय कार्यक्रम के तहत सैकड़ों की संख्या में अलखरी खुर्द के ग्रामीणों ने प्रतिवाद मार्च निकाला और अंचल प्रशासन और कब्जाधारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हॉस्पीटल चौक से प्रतिवाद मार्च शुरू होकर दोमुहान होते हुए प्रखंड सह अंचल मुख्यालय पहुंचकर बेमियादी दीवारात्रि धरना-प्रदर्शन में तब्दील हो गया। धरना की अध्यक्षता कैलाश कुमार पटेल तथा संचालन मुकेश कुमार व भागीरथ कुमार महतो ने किया। वक्ताओं ने कहा कि अलखरी खुर्द की श्मशान भूमि खाता संख्या 17, प्लॉट संख्या 163 पर सभी ग्रामीण सदियों से अंत्येष्टि कार्यक्रम करते आ रहे हैं। विगत डेढ़ सालों से जरिया महतोइया के कुछ दबंग...