बदायूं, अगस्त 8 -- ग्राम पंचायत इंछा की सतेती पट्टी सुकाल में प्रस्तावित श्मशान भूमि निर्माण मामले को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। इससे पहले ग्रामीण बिल्सी नायब तहसीलदार को भी ज्ञापन सौंप चुके है। मांग उठाई कि निर्माण कार्य पारंपरिक श्मशान पर कराया जाए। जिस पर डीएम ने मंदिर के समीप निर्माण न होने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि भले ही उक्त गाटा राजस्व अभिलेखों में श्मशान भूमि दर्ज है, किंतु व्यवहार में वहां कभी कोई अंतिम संस्कार नहीं हुआ और न ही इस स्थल की सामाजिक स्वीकृति है। इसके विपरीत जिस गाटा संख्या पर हमेशा दाह संस्कार होते आ रहे हैं, इसलिए वहीं वास्तविक एवं धार्मिक रूप से मान्य श्मशान भूमि है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कुछ प्रभावशाली व आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का अवैध कब्जा है, उ...