संभल, अगस्त 5 -- तहसील संभल क्षेत्र के गांव धुरेटा में श्मशान घाट की जमीन पर अवैध कब्जे व रास्ते में गंदे पानी को लेकर ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंग व्यक्तियों ने श्मशान घाट की भूमि पर अवैध रूप से मकान बना लिए हैं, जिससे अंतिम संस्कार में बाधा उत्पन्न हो रही है। वहीं, गांव के गंदे नालों का पानी भी श्मशान भूमि में छोड़ा जा रहा है, जिससे वहां तक पहुंचने का रास्ता कीचड़ में तब्दील हो चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने तीन महीने पहले ही इस संबंध में तहसील स्तरीय अधिकारियों को लिखित शिकायत दी थी, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रशासन की उदासीनता से नाराज होकर अब ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग क...