बदायूं, अक्टूबर 12 -- रात के समय मिट्टी खोदने जा रही एक जेसीबी मशीन को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामला थाना बिनावर क्षेत्र के गांव नाई का है, जहां शुक्रवार रात प्रेमपाल के खेत में मिट्टी डालने जा रही जेसीबी मशीन को ग्रामीणों ने रोक लिया। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों पर शांत भंग में कार्रवाई की है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पूर्व दिशा में स्थित श्मशान भूमि तक जाने वाले मार्ग को जेसीबी से काटा जा रहा था। यह मार्ग साहू समाज और लोधी समाज के खेतों के बीच से होकर जाता है। सूचना पर यूपी 112 पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और हंगामा होने लगा। ग्रामीणों का आरोप था कि श्मशान भूमि के रास्ते को काटने और बदलने के लिए जेसीबी बुलाई गई थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन को कब्जे में लिया और दोनो...