बदायूं, अगस्त 30 -- सैदपुर। नगर पंचायत ने श्मशान भूमि पर बच्चों को दफनाये जाने की भूमि पर खुदाई कराने को जेसीबी से कार्य शुरू करा दिया। शुक्रवार को ठेकेदार चारदीवारी बनाने के लिए जेसीबी लेकर खोदाई कराने पहुंच गया। सूचना मिली तो ग्रामीणों पहुंचे और विरोध किया। यूपी 112 पुलिस बुलाकर ग्रामीणों ने जेसीबी को वापस लौटा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि नगर पंचायत भूमि पर कब्जा करने के नियत से चारदीवारी करा रहे हैं। बराबर में शमशान भूमि की जगह बताया जा रहा है। जिस भूमि पर चारदीवारी करा रहे हैं उसमें बच्चों के शव दफन कराने की भूमि है। ग्रामीणों ने एसडीएम बिसौली व थाना पुलिस को तहरीर दी है। नगर पंचायत द्वारा कब्जा को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि यह भूमि बच्चों के श्मशान के लिए आरक्षित है। ग्रामीणों ने एसडीएम से जा...