हजारीबाग, सितम्बर 10 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। प्रखंड के कुसुंभा पंचायत अंतर्गत अलखरी खुर्द में श्मशान भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर रैयतों में भारी उबाल है। बार-बार अंचल कार्यालय समेत वरीय अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से रैयत अब मुखर होने लगे है। इसे लेकर ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से श्मशान भूमि को दबंगों के कब्जे से अतिक्रमणमुक्त कराने को लेकर आंदोलन का रूख अख्तियार करने का मन बनाया है। आगामी 15 सितंबर से अंचल कार्यालय के समक्ष रात्रि-दिवा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की अनुमति को लेकर ग्रामीणों ने दर्जनों हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सदर एसडीओ को दिया है। जिसमें कहा है कि अलखरी खुर्द की श्मशान भूमि खाता संख्या 17, प्लॉट संख्या 163 जिस पर सभी ग्रामीण सदियों से अंत्येष्टि कार्यक्रम करते आ रहे हैं। विगत डेढ़ वर्षों से जरि...