मुजफ्फरपुर, नवम्बर 18 -- औराई, एसं। राजखंड गांव स्थित श्मशान घाट तक जाने वाली सड़क को बल पूर्वक अतिक्रमण कराने की शिकायत की गई है। जदयू प्रखंड अध्यक्ष बेचन महतो ने इसको लेकर ग्रामीणों के साथ सामूहिक आवेदन डीएम एवं सीओ को दिया है। जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि राजखंड गांव में श्मशान घाट जाने वाली सड़क पर गांव के ही कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। वहीं, आवेदन मिलने के बाद सीओ गौतम कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को इसकी जमीन की मापी का निर्देश दिया। इस दौरान अंचल अमीन के साथ औराई पुलिस भी मौजूद रहेगी। थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि वहां विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस की तैनाती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...