पलामू, अगस्त 26 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मेदिनीनगर नगर निगम के पूर्व महापौर अरूणा शंकर ने चाय पर चर्चा अभियान के तहत चैनपुर वरिष्ठ नागरिक समिति के कार्यालय में पहुंचकर वरिष्ठ अभिभावकों से मुलाकत कर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और उनकी समस्याओं को सुनी। वरिष्ठ नागरिक समिति के सदस्यों ने पूर्व महापौर से अपनी ऑफिस को मरम्मत कराने का अनुरोध किया। उन्होंने अपने कर्मियों को कार्यालय को रिपेयरिंग के साथ रंग रोगन भी कराने का निर्देश दिया। उपस्थित लोगों ने पूर्व से चैनपुर श्मशाान घाट की दैनीय स्थिति से भी अवगत कराया। पूर्व महापौर ने श्मशान घाट पहुंचकर उसकी दुर्दशा को देखी। उन्होंने कहा कि श्मशान घाट का भी जीर्णोद्धार कराया जाएगा। उन्होंने अपनी कर्मियों केा एक सप्ताह के अंदर काम कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शहर के बीसफूटा पुल से चैनपुर श...