सहारनपुर, जुलाई 17 -- रामपुर मनिहारान नगर के मोहल्ला कायस्तान में शमशान घाट को जाने वाली सड़क नगर पंचायत द्वारा बनाई जा रही है। सड़क पर ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन डाली गई है। बारिश के कारण सड़क पर इतनी कीचड़ हो गई है। जिससे वाहन चालक चोटिल हो रहे है। मोहल्ले वासियों का आरोप है कि पाइप लाइन डालने के बाद मिट्टी को ठीक नहीं किया गया। बता दे कि नगर पंचायत द्वारा नगर के शमशान घाट रोड पर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा सड़क पर पहले पाइप लाइन डाली गई है। जिससे मिट्टी उबर खाबड़ हो गई है और उसके बाद बारिश से सड़क पर कीचड़ हो गई है।बुधवार की सुबह नगर पंचायत कर्मचारी घर-घर कूड़ा एकत्र कर रहे थे। कि तभी उनकी कूड़ा ढोने वाली गाड़ी कीचड में फस गई। कर्मचारियों ने गाड़ी को निकालने का बहुत प्रयास किया। लेकिन निकाल न पाए। साथ कीचड़ होने से महिल...