लातेहार, अगस्त 25 -- लातेहार, प्रतिनिधि। प्रखंड के तरवाड़ीह स्थित गला नदी तट पर बने श्मशान घाट में सोमवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व लातेहार उप प्रमुख राजकुमार प्रसाद एवं लातेहार जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। वृक्षारोपण के दौरान श्मशान घाट एवं दशगात्र घाट परिसर में बरगद, पीपल, बेल और नीम जैसे छायादार एवं पर्यावरण हितैषी वृक्ष लगाए गए। इस अवसर पर उप प्रमुख राजकुमार प्रसाद ने कहा कि "पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के समय छाया की कमी के कारण लोगों को काफी दिक्कत होती थी, इसलिए यह पहल की गई। जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी ने कहा कि पर्यावरण को बचाने और सुंदर बनाने के लिए सभी को पेड़ लगाने चाहिए। वृक्षों की सुरक्...