बलिया, अगस्त 24 -- सिकन्दरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। एक महिला की अंत्येष्टि के दौरान शनिवार को हुए फायरिंग और पथराव की घटना में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने रविवार को सभी का चालान कर दिया। इलाके के भटवाचक निवासी शोभन राजभर ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया है कि शनिवार को अपनी चाची का अंतिम संस्कार करने सरयू नदी के किनारे कठौड़ा घाट पर गया था। वहां पर पहले से मौजूद बनहरा निवासी अमरजीत राजभर और धनंजय राजभर मेरे साथ विवाद करने लगे। हालांकि वहां पर मौजूद लोगों ने दोनों को भगा दिया। इसके बाद अमरजीत अपने भाई समरजीत, सत्यनारायण राजभर उर्फ शिकारी, कठौड़ा निवासी राजू राय तथा 10-11 अन्य लोगों के साथ घाट पर पहुंच गया। शाम करीब पांच बजे अमरजीत ने असलहा निकारकर मेरे चचेरे भाई धीरेंद्र राजभर व अमलेश राजभर को गोली ...