बाराबंकी, सितम्बर 11 -- असन्द्रा। थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सिद्धौर के अमहट वार्ड स्थित श्मशान घाट में बुधवार को देर शाम अराजक तत्वों ने सीमेंटेड पिलर तोड़ दिया। सूचना पर मध्य रात सीओ रामसनेहीघाट व ईओ सिद्धौर ने निरीक्षण किया। ईओ की तहरीर पर एक नामजद समेत अन्य कई अज्ञात के विरुद्ध सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। नगर पंचायत सिद्धौर के अमहट वार्ड में स्थित श्मशान घाट पर पिलर तोड़े जाने की सूचना पर सभासद दीप्तांशु निगम, विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष समेत वार्ड के राम नरेश, यशकरन, रवि, अजय, नौमीलाल, राम, मनोज, मंशाराम, राम संजीवन के अलावा सभासद राहुल यादव, रोनू यादव, मदन यादव व दीपू समेत दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गए। इसकी सूचना पुलिस व नगर पंचायत के अधिकारियों को दी गई। उनका आरोप था कि समुदाय विशेष के अर...