कौशांबी, मई 18 -- यूपी के कौशांबी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक गांव में खुदाई के दौरान ब्रिटिश जमाने के सिक्कों से भरी एक पुरानी कसहड़ी में बरामद हुई। उधर, खजाने की सूचना मिलते ही आला अफसर मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। वहीं, खजाने की खबर से मिलने से गांव में सनसनी मच गई। ये मामला पश्चिम शरीरा इलाके के सेंगहरा गांव का है। जहां शुक्रवार की शाम अंत्योष्टि स्थल निर्माण के लिए मजदूर खुदाई का काम कर रहे थे। इस दौरान एक पुराना बटुआ मिला। जिसमें एक पुराने सिक्के से भरा हुआ था। जानकारी के मुताबिक ये सिक्के ब्रिटिश काल का बताया जा रहा है। साल 1857 से लेकर 1906 से सिक्की पीली और सफेद धातु से सिक्के बनाये जाते थे। खबरों के मुताबिक बटुए में 100 सिक्के थे। उधर, सूचना मिलने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। जानकारी मिल...