काशीपुर, जून 17 -- पर्वतीय समाज की लंबे समय से चली आ रही मांग मंगलवार को पूरी हो गई। नगर पालिका परिषद की ओर से स्थानीय मोक्ष धाम में पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते ने 7 लाख की लागत से पर्वतीय समाज के मृतकों के लिए अंतिम संस्कार के लिए घाट के कार्य का शिलान्यास किया। पर्वतीय महासभा समिति से जुड़े लोगों ने दो माह पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते से पर्वतीय समाज के लोगों को श्मशान घाट में किए जाने वाले अंतिम संस्कार में परेशानियों का सामना करने की समस्या से अवगत कराया था। इन लोगों ने पालिकाध्यक्ष से श्मशान घाट में लेवड़ा नदी के किनारे समाज के लोगों के लिए अतिरिक्त घाट की मांग की थी। इसपर पालिका अध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते ने राज्य वित्त आयोग से जारी 7 लाख रुपये की धनराशि से नैनीताल रोड स्थित श्मशान घाट में लेवड़ा नदी के किनारे समाज क...