मुरादाबाद, जुलाई 27 -- क्षेत्र के गांव रुस्तमनगर सहसपुर में एक ग्रामीण की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद पुलिस ने अंतिम संस्कार के दौरान चिता से शव को उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान गांव रुस्तमनगर सहसपुर निवासी 42 वर्षीय विजेंद्र पुत्र कल्याण सिंह के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार वह लंबे समय से बीमारी और अवसाद से ग्रस्त था। कुछ समय पहले उसकी पत्नी ने भी फांसी लगाकर जान दे दी थी। विजेंद्र की मौत के बाद परिवार और ग्रामीणों ने शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाया था, लेकिन इसी बीच ससुराल पक्ष ने पुलिस को सूचना दी कि विजेंद्र की मौत संदिग्ध है और उसकी जांच होनी चाहिए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चिता पर रखे शव को अंतिम संस्कार से पूर्व हटवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक अपने पीछे एक बेटा और...