पीलीभीत, जुलाई 13 -- मझोला। समाजसेवी प्रदीप शर्मा ने चीनी मिल के पीछे स्थित श्मशान घाट पर बिजली कनेक्शन न दिए जाने से आहत होकर बिजली विभाग के अभियंता को पत्र लिखा है। इसमें श्मशान घाट पर कनेक्शन न होने से होने वाली दुश्वारियों को भी लिखा गया है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी पत्र को वायरल किया। मांग की है कि जल्द से जल्द श्मशान घाट पर बिजली आपूर्ति के लिए कनेक्शन दिया जाए। गुरुद्वारा ने डेड बॉडी फ्रीजर दान किया और पड़ोसी खटीमा के एक मंदिर में एक शीतल जल के लिए फ्रीजर लगवाया। उनके प्रयास को लोगों ने सराहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...