रामपुर, मार्च 1 -- कोसी नदी तट स्थित श्मशान घाट को तोड़ने की सूचना से आक्रोश फैल गया। शुक्रवार को नगर के टांडा बाजपुर मार्ग पर रामलीला मैदान में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, हिंदू युवा वाहिनी के लोगों ने बैठक की, जिसमें विरोध प्रकट किया और पुल को पश्चिम दिशा में बनाने की मांग रखी। टांडा बाजपुर मार्ग पर नगर के बराबर से होकर गुजरने वाली कोसी नदी पर 44 साल पुराना पुल जर्जर होने के कारण दो बार क्षतिग्रस्त हो गया था। पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद लोक निर्माण विभाग ने वाहनों का आगमन बंद करने के बाद मरम्मत की गई थी। हालांकि मरम्मत के बाद पुल को चालू कर दिया गया था। मुख्यमंत्री ने नए पुल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। नगर में सेतु निगम की टीम पुराने पुल के पास पहुंची पुराने पुल के पास पूर्व दिशा से नया पुल बनाने के लिए जेसीबी की मदद से जमीन समतल क...