लखनऊ, सितम्बर 8 -- साहब, मलिहाबाद कस्बे के हिन्दुओं की बड़ी आबादी को अपने परिजनों के अंतिम संस्कार के लिये भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। पहले तो बेहता को उतरकर पार करना पड़ता है, फिर कोई तय अन्त्येष्टि स्थल न होने से खुले में ही शव का अंतिम संस्कार करना पड़ता है। मलिहाबाद नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों के सभासदों ने सोमवार को मलिहाबाद तहसील मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे मौजूद जिलाधिकारी विशाख जी के सामने यह समस्या रखी। सभासद रवि राजपूत, अमनेश कश्यप, मालती यादव, शिल्पी राठौर आदि ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर यह समस्या उठाई। सभासदों ने बताया कि नगर पंचायत मलिहाबाद के सैय्यदवाड़ा, मुंशीगंज, शीतलन टोला, समदा तालाब, शीतलन टोला, झण्डातला, मोहम्डनटोला आदि मोहल्लों की हिन्दू आबादी के लोगों को परिजनों के अन्तिम संस्कार के लिए ग्राम पंचायत श...