मेरठ, अक्टूबर 23 -- परतापुर थाना क्षेत्र के कुंडा गांव में बुधवार सुबह श्मशान घाट के रास्ते पर कब्जे को लेकर हंगामा हो गया। ग्रामीणों का कहना है सटे भूखंड के मालिक ने श्मशान घाट जाने वाले पुराने रास्ते को अपनी जमीन बताकर कब्जाने की कोशिश की। सूचना मिलने के बावजूद रिठानी चौकी प्रभारी मौके पर नहीं पहुंचे। इससे ग्रामीणों में रोष फैल गया। बाद में परतापुर पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाला। दिल्ली रोड स्थित कुष्ठ आश्रम के पास कुंडा गांव का श्मशान घाट है। इसके पास की जमीन मेरठ निवासी रमेश चंद्र जैन की बताई जाती है। बुधवार सुबह रमेश चंद्र जैन अपने साथियों के साथ पहुंचे और भूमि की पैमाइश शुरू कर दी। जानकारी पर गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और श्मशान घाट के रास्ते पर कब्जे का विरोध करते हुए नारेबाजी की। करीब तीन घंटे तक दिल्ली रोड स्थित सीएन...