नवादा, अगस्त 2 -- वारिसलीगंज, निज संवाददाता वारिसलीगंज नगर परिषद के शेरपुर मोड़ स्थित हिंदुओं का श्मशान घाट अतिक्रमण से सिकुड़ रहा है। फलतः बाजारवासियों में रोष देखा जा रहा है। बताया गया कि सम्पूर्ण बाजार के लोगों का एकमात्र श्मशान घाट शेरपुर मोड़ के पास एसएच 83 सड़क किनारे स्थित है। श्मशान घाट के आगे भाग पर बड़ा सा कबाड़ दुकान के अलावे वाशिंग प्वाइंट तथा अन्य दुकानें संचालित हो रखा है। जिसे बाजार के लोग अवैध अतिक्रमण बताते हैं। नप के उपाध्यक्ष अरुण प्रसाद, पूर्व वार्ड पार्षद सन्नी कुमार, पप्पू सुल्तानिया, मनोज कुमार, राजेश कुमार आदि लोगों ने कहा कि कबाड़ दुकान संचालक द्वारा श्मशान भूमि का अतिक्रमण कर दुकान संचालन किया जा रहा है। हद तो तब हो जाती है जब किसी शव को अंत्येष्ठि के लिए ले जाना होता है और श्मशान घाट के रास्ते पर बड़े बड़े बैग तथा खुले म...