रुद्रपुर, दिसम्बर 24 -- किच्छा, संवाददाता। ग्राम पटेरी में श्मशान घाट की भूमि से अवैध रूप से मिट्टी खोदे जाने का मामला सामने आया है। ग्राम दोपहरिया निवासी चंद्रपाल कश्यप पुत्र नत्थूलाल ने एसडीएम गौरव पांडेय को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि श्मशान घाट परिसर में टिन शेड निर्माण के लिए आठ से दस मीटर चौड़ा, बीस से पच्चीस मीटर लंबा और पांच से छह फीट गहरा गड्ढा खोदकर भारी मात्रा में मिट्टी निकाली जा रही है। इससे जलभराव, भूमि धंसाव और अंतिम संस्कार में असुविधा की आशंका है। आरोप है कि बाहर से मिट्टी मंगाने के नाम पर ग्रामीणों से रुपये भी वसूले गए। एसडीएम ने जांच का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...