मुरादाबाद, नवम्बर 8 -- क्षेत्र के ग्राम कुतुबपुर अज्जू में शमशान घाट की भूमि को कब्जामुक्त कराने को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया । शनिवार की सुबह रामवती पत्नी मक्खन सिंह का बीमारी के चलते स्वर्गवास हो गया था जिनके अंतिम संस्कार को गांव के लोग गांव में ही शमशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे तो वहां पाया कि गांव के ही राजपाल सिंह ने पट्टे के नाम पर श्मशान घाट की जमीन को जोत कर लेटा वो दिया है यह देखकर गांव के लोगों ने विरोध किया । ग्रामीणों ने श्मशान घाट की भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की गई। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिसमे इंद्रजीत सिंह सतीश सिंह अरविंद ठाकुर चमन सिंह अंकित सिंह रानू सिंह राजेश सिंह दिनेश सिंह कृष्ण पाल सिंह राजू सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...