छपरा, नवम्बर 17 -- मशरक। एक संवाददाता मशरक प्रखंड क्षेत्र के जजौली गांव मे श्मशान घाट की जमीन पर पैक्स गोदाम भवन बनाए जाने की सूचना पर ग्रामीण नाराज हो गए। इस मामले मे आक्रोशित ग्रामीणो द्वारा मशरक सीओ को एक ज्ञापन दिया गया। गांव के लोगो का कहना था कि अगर उक्त श्मशान घाट की जमीन पर पैक्स गोदाम भवन बनाया गया तो हमलोग बाध्य होकर आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। विरोध करने वालो मे पूर्व डीएसपी अमरनाथ राय, चंदन कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, मनीष सिंह, स्थानीय सरपंच सह मशरक प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, प्रकाश सिंह, मनमेन्दर सिंह, प्रमोद सिंह, परमेश्वर सिंह, नागेंद्र सिंह माथा काका, अरुण सिंह मुख्य रूप से शामिल थे। श्मशान घाट की जमीन पर बढ़ते विवाद को देख मशरक सीओ सुमंत कुमार ने ग्रामीणो को आश्वासन दिया कि उक्त श्मशान घाट के जमीन पर पै...