बिहारशरीफ, जुलाई 14 -- श्मशान घाट की जमीन पर पंचायत सरकार भवन बनाने से भड़के ग्रामीण नवीनगर ककड़ार गांव के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव डीएम को सौंपा ज्ञापन, दूसरी जगह भवन बनाने की मांग सीओ ने कहा, साल 2022 में ही भेजा गया था प्रस्ताव फोटो 14 शेखपुरा 03 - कलेक्ट्रेट के पास सोमवार को ज्ञापन की प्रति दिखाते नवीनगर ककड़ार गांव के ग्रामीण। शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता। अरियरी की हुसैनाबाद पंचायत के नवीनगर ककड़ार गांव में श्मशान घाट की जमीन पर पंचायत सरकार भवन बनाये जाने से ग्रामीण भड़क गये हैं। दर्जनों महिला और पुरुष सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और घेराव कर डीएम को ज्ञापन सौंपा। निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की। भाषो देवी, कमला देवी, मालती देवी, अनुज प्रसाद, संजीत कुमार आदि ने बताया कि हिन्दू धर्म के लोगों की मौत पर कौड़िहारी नदी के...