मेरठ, सितम्बर 25 -- टीपीनगर थाना क्षेत्र के मोहकमपुर स्थित श्मशान घाट पर बुधवार दोपहर हंगामा हो गया। आरोप है कुछ युवकों ने नगर निगम द्वारा लगाए जा रहे टीन शेड को जबरन तुड़वा दिया और काम रोक दिया। बंबा रोड पर स्थित श्मशान घाट पर निगम टीन शेड डालने का कार्य करवा रहा था। इसी दौरान आधा दर्जन युवक वहां पहुंचे और कर्मचारियों को काम बंद करने की धमकी देकर भगा दिया। आरोप है कि युवकों ने टीन शेड भी तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मोहकमपुर से बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए और विरोध जताते हुए हंगामा किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर शांत कराया। स्थानीय लोगों का कहना है कि श्मशान घाट करीब 100 साल पुराना है। अब कुछ लोग जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाएगी। सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अ...