धनबाद, अगस्त 3 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। आठ लेन मार्ग पर गंडुआ और खेपचाटांड़ बस्ती के श्मशान घाट की जमीन पर कब्जे के विरोध में शनिवार को सांसद प्रतिनिधि नरेश महतो और पूर्व मुखिया संतोष महतो के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने भू-माफिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसकी सूचना रामकनाली ओपी पुलिस को दी गई। पुलिस ने रविवार को ग्रामीणों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने का आश्वासन दिया। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि गंडुआ व खेपचाटांड़ बस्ती के एकमात्र श्मशान घाट की जमीन पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। बीते सौ वर्षों से यह श्मशान घाट है, जहां बस्ती के लोग दाह संस्कार करते हैं, लेकिन एक इंड्रस्टीज के प्रबंधन द्वारा श्मशान घाट की जमीन पर जबरन चहारदीवारी समेत अन्य निर्माण किया जा रहा है। इस मामले से डीसी और बाघमारा सीओ को अवगत कराया जाएगा। ...