बुलंदशहर, जुलाई 12 -- तहसील में गांव समसपुर के ग्रामीणों ने श्मशान घाट की जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर शुक्रवार में तहसीलदार को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने बताया है कि श्मशान घाट की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए कई बार एसडीएम और जिलाधिकारी के यहां प्रार्थना पत्र दे चुके हैं, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने श्मशान घाट की जमीन को लेकर गंभीरता से नहीं लिया है। न ही कोई भी कार्रवाई अधिकारियों द्वारा अमल में नहीं लाई गई है। तहसीलदार को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर बब्बू शर्मा, देवेंद्र लोधी, अजय शर्मा, दीपक शर्मा, जितेंद्र लोधी, राजेश लोधी, जितेंद्र सिंह, शुभम शर्मा, राज कुमार शर्मा, राजू लोधी, प्रवीण शर्मा, हरिदास शर्मा, नवीन चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...