हापुड़, मई 20 -- धौलाना,संवाददाता। कस्बा धौलाना में श्मशान की भूमि को कब्जा मुक्त कराने एवं लगा बोर्ड उखाड़कर ले जाने को लेकर मंगलवार को ग्रामीण भड़क उठे और एसडीएम कार्यालय का घेराव करते हुए एसडीएम को अपनी समस्या से अवगत कराकर श्मशान की भूमि से कब्जा मुक्त कराते हुए बोर्ड लगवाने की मांग कर एसडीएम कार्यालय के बाहर हल्का लेखपाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। जिसपर एसडीएम ने ग्रामीणों की समस्या का समाधान कराने का आश्वाशन दिया। जिसपर नायब तहसीलदार के नेतृत्व मे पहुंची टीम ने श्मशान की भूमि की पैमाइश कराकर श्मशान की भूमि पर बोर्ड लगवाया है। जिसके बाद ग्रामीण शांत हो गये और लेखपाल पस कार्रवाई के आश्वासन पर विरोध प्रदर्शन समाप्त किया अगर लेखपाल पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जायेगा। जानकारी के मुताबिक कस्बा धौलाना निवासी प्...