मुजफ्फरपुर, मई 6 -- कांटी। साइन बंगरापट्टी में मंगलवार को ग्रामीणों ने बैठक की। इसमें पूर्व मंत्री अजीत कुमार भी शामिल हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से जिस जमीन पर आसपास के गांव के लोग अंतिम संस्कार करते आए हैं, उसपर अब जबरन पंचायत सरकार भवन बनाया जा रहा है। इससे लोगों में आक्रोश है। पूर्व मंत्री ने कहा कि श्मशान की भूमि पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण बंद होना चाहिए। इस मामले को डीएम के समक्ष रख इसका निदान कराया जाएगा। मौके पर मिठू पांडेय, दशई महतो, राजेश महतो, अशोक पांडेय, आनंदी साह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...