मेरठ, जून 19 -- मोहिउद्दीनपुर स्थित एक मिल से निकलने वाली राख को श्मशान की जमीन पर डाला जा रहा है। तेज हवा के साथ राख उड़कर लोगों के घरों में जाती है। घरों में चारों ओर राख फैलने से परेशान मोहिउद्दीनुपर नई बस्ती के लोगों ने एकत्र होकर हंगामा कर दिया। आरोप लगाया कि फैक्ट्री मालिक ग्राम प्रधान के साथ मिलकर श्मशान व एलएमसी की 17 बीघा जमीन कब्जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही रहेगा तो वह यहां से पलायन करेंगे। मोहिउद्दीनपुर नई बस्ती निवासी जयवीर सिंह ने बताया कि कॉलोनी के बराबर में एलएमसी की 17 बीघा जमीन है। उसके बराबर में ही गांव का श्मशान घाट बना हुआ है। मिल से निकली राख को कई वर्षों से यहां डाला जा रहा है। मिल मालिक यहां राख डालकर एलएमसी और श्मशान की जमीन कब्जाना चाहता है। यहां अंतिम संस्कार करने तक के लिए भी जमीन नहीं बची है। पूरी...