मुजफ्फरपुर, मई 3 -- कांटी। झिटकाही मधुवन पंचायत के गोपालपुर में शनिवार को श्मशान की जमीन पर पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया। इस दौरान जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पानापुर करियात पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दशकों से आसपास के गांवों के लोग उक्त जमीन पर अंतिम संस्कार करते आ रहे हैं। उस जमीन पर पंचायत सरकार भवन बनाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त भूखंड का चार एकड़ से अधिक रकबा है, जो बिहार सरकार धनहर के नाम से दर्ज है। बीडीओ आनंद कुमार विभूति ने कहा कि जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...