सहारनपुर, अक्टूबर 15 -- नगर निगम में शामिल 32 गांवों के विकास के सम्बंध में सम्बंधित पार्षदों के साथ नगरायुक्त शिपू गिरि ने विचार विमर्श किया और सुझाव लिए। उन्होंने पार्षदों के सुझावों पर उक्त 32 गांवों से सम्बंधित श्मशान व कब्रिस्तान आदि की मरम्मत व चारदीवारी आदि को प्राथमिकता के साथ कराने का भरोसा पार्षदों को दिया। नगरायुक्त शिपू गिरि ने निगम में शामिल 32 गांवों के पार्षदों से गांवों के विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि पार्षदों द्वारा दिए गए सुझावों पर प्राथमिकता से कार्य कराया जायेगा, लेकिन साथ ही स्पष्ट किया कि गांव क्षेत्र में अवैध रुप से काटी गयी कॉलोनियों में कोई विकास कार्य नहीं होगा। उन्होंने कहा कि उक्त 32 गांव क्षेत्रों में कार्य के सम्बद्ध में एसडीए से जांच करायी जायेगी, यदि अवैध कॉलोनी से सम्बंधित कोई प्रस्ताव होगा तो उस पर कार...