नई दिल्ली, जुलाई 10 -- यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को 16 जुलाई के दिन फांसी दी जानी है। निमिषा को बचाने के लिए उनकी मां यमन में संघर्ष कर रही हैं। निमिषा के लिए कई लोग भी सामने आए हैं और लगातार प्रयासरत हैं। निमिषा को जिस जुर्म में फांसी दी जा रही है, वह उनके पति टॉमी थॉमस के लिए बहुत ही चौंकाने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार, जब थॉमस को यह खबर मिली थी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उनका कहना है कि निमिषा को अपने पति की हत्या के जुर्म में यह सजा सुनाई गई है, जबकि थॉमस का कहना है कि वह ही निमिषा के पति हैं। जानकारी के अनुसार, निमिषा प्रिया, केरल की रहने वाली एक नर्स हैं। वह 2008 में नौकरी के सिलसिले में यमन गई थीं। वहां उन्होंने एक स्थानीय नागरिक तलाल अब्दो महदी के साथ पार्टनरशिप में एक मेडिकल क्लिनिक Al Aman Medical Clinic खोला था।निमि...