छपरा, मई 11 -- गड़खा, एक संवाददाता।पत्नी शहनाज अजीम को अभी तक उनके पति मोहम्मद इम्तियाज की शहादत की बात नहीं बताई गई है। वह फिलहाल शौहर की शहादत की बात से अनजान हैं। इस कठोर वास्तविकता से वह बिल्कुल अनभिज्ञ हैं कि उनके पति अब उनसे मिलने कभी वापस नहीं आएंगे। उन्हें अभी तक मोहम्मद इम्तियाज की जिंदगी और मौत की सच्चाई नहीं पता। पति के घर लौटकर आने की उनकी उम्मीद बरकरार है। उन्होंने अपने जीवनसाथी को खो दिया, यह बात अभी भी उनसे छिपाई जा रही है। हालांकि परिजनों की माने तो उनको अंदर ही अंदर इसका अहसास हो गया है। पत्नी शहनाज अजीम खुद बीमार हैं। लिहाजा घर वाले उन्हें पति की शहादत से अभी अनजान ही रखना चाहते हैं ताकि उनकी तबीयत और न बिगड़े। यहां तक की मीडिया के लोगों को भी उनसे नहीं मिलने दिया जा रहा ताकि उन्हें किसी प्रकार का कोई शक न हो। हालांकि पत...