देवरिया, अप्रैल 23 -- देवरिया, निज संवाददाता। शौहर की कातिल रजिया सुल्ताना जिला कारागार में सोमवार की पूरी रात करवटें बदलती रही। जेल की चहारदीवारी में पहुंचते ही रजिया पहले मुंह हाथ धोई और फिर बैरक में चली गई। भोजन जेल प्रशासन की तरफ से दिया गया, लेकिन वह भोजन करने से कतराती रही। हालांकि जेल अधिकारियों के कहने व समझाने के बाद उसने दो रोटी व हरी सब्जी खाई। उसके कृत्य को जान बैरक में बंद अन्य महिलाएं भी उससे दूसरे दिन भी दूरी बनाते हुए नजर आईं। मईल थाना क्षेत्र के ग्राम भटौली के रहने वाले नौशाद अहमद विदेश रहते थे। इस बीच उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना का अपने ही भांजे पर दिल आ गया। भांजे के इश्क में पागल रजिया ने शनिवार की रात प्रेमी और उसके एक दोस्त के साथ मिल कर न केवल नौशाद की हत्या की बल्कि सूटकेस में रख कर शव तरकुलवा थाना क्षेत्र में फेंकवा...