भागलपुर, जनवरी 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। दसवीं वेटरेंस डे के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से पूर्व सैनिकों और वीर नारियों का एक विशेष दस्ता दानापुर के कलिंगा स्टेडियम में आयोजित 'शौर्य संवाद' कार्यक्रम के लिए रवाना हुआ। जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी कर्नल संजय कुमार ने बुधवार को बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने सभी के मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए कहा कि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और विधवाओं के हितों की रक्षा के लिए सदैव कटिबद्ध है। दानापुर में आयोजित इस गरिमामयी कार्यक्रम में भागलपुर जिले के प्रतिनिधि अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...