काशीपुर, मार्च 10 -- काशीपुर संवाददाता। पहाड़पन फाउंडेशन ने शौर्य संवाद किताब और काव्य सम्मेलन का आयोजन किया। जहां पर कवियों ने अपनी कविताओं को लोगों के सामने रखा। रविवार की शाम पहाड़पन फाउंडेशन संस्था ने शौर्य संवाद किताब और काव्य सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम में शिवालिक होली माउंट एकेडमी स्कूल निझड़ा में किया गया। कार्यक्रम में वीर रस समेत विभिन्न कवियों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। इससे पूरा माहौल जोश और उत्साह से भर उठा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध कवि हर्ष काफर रहे। जिनकी प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा मयंक शर्मा, गीतू माहेश्वरी, कुमार राघव, काव्य श्री जैन, सुरेंद्र जैन समेत अन्य प्रतिष्ठित कवियों ने भी ओजस्वी और भावपूर्ण काव्य पाठ से कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। इसके बाद समाजसेवी और आं...