हापुड़, अक्टूबर 19 -- शौर्य शक्ति फाउंडेशन के नेतृत्व में रविवार को सिंभावली के गांव कुचेसर रोड चौपला पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र सहित आसपास के जिलों के 200 से अधिक खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन में 1600 मीटर और 800 मीटर दो वर्गों में प्रतियोगिता कराई गई। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शौर्य शक्ति फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि 1600 मीटर कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को एक साइकिल और नगद राशि दी गई है, फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने बताया कि 800 मीटर दौड़ में प्रथम विजेता को 2100 नगद और एक साइकिल, जबकि द्वितीय और तृतीय विजेताओं को 1100-1100 का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आशुतोष शर्मा ने बताया कि शौर्य शक्ति फाउंडेशन यु...